Thursday , October 10 2024

मुख्यमंत्री आवास के निकट आत्मदाह का प्रयास, गिरफ्तार

15-SURESH-10लखनऊ। राजधानी लखनऊ में अलीगढ़ से आये युवक ने मुख्यमंत्री आवास के निकट आत्मदाह का प्रयास किया। वहां सुरक्षा में तैनात पुलिस वालों ने युवक को गिरफ्तार करते हुये थाना गौतमपल्ली लाया और जहां उससे पूछताछ की गयी है। पुलिस ने मामला पंजीकृत कर लिया है। जानकारी के अनुसार अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र के विजय नगर का रहने वाला पंकज अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय राजेन्द्र अग्रवाल ने अपने जनपद की पुलिस से तंग आ कर अधिकारियों के यहां दौड़ लगायी। जब उसे निराशा हाथ लगी तो वह लखनऊ में आ कर गोल्फ तिराहे से होते हुये मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ने लगा। उसके हाथ में आग लगाने की सामग्री देखकर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी उसके बढ़े तो उसने खुद पर तेल छीड़ककर आत्मदाह की कोशिश की। जब तक महिला एसआई रूक्साना कुरैशी व सिपाहियों ने उसे पकड़ लिया। उसे गिरफ्तार कर गौतमपल्ली थाने लाया गया, जहां उससे पूछताछ की गयी। गौतमपल्ली थाना पुलिस के अनुसार पकड़े गये युवक ने अपनी आपबीती बतायी है। मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्मदाह का प्रयास करने पर उसके खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया है। पुलिस अग्रिम कार्यवायी कर रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com