भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक शनिवार से पांच दिवसीय दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान वह कुछ सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय से जुडे सूत्रों ने यह जानकारी दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरे में मुख्यमंत्री ओडिशा में दो नये रेलवे परियोजनाओं को लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर कार्यक्रम में शामिल होंगे। जयपुर- मालकानगिरि व जयपुर- नवरंगपुर परियोजना के लिए राज्य सरकार व रेल मंत्रालय की ओर से समझौता पत्र पर हस्ताक्षर होना है।
आगामी 10 अक्तूबर को नई दिल्ली में रेल भवन में रेल मंत्रालय व राज्य सरकार बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया जाएगा। मुख्यमंत्री कार्यालय से जुडे सूत्रों के अनुसार इसके अलावा पटनायक के राज्य से जुडे मुद्दों को लेकर कुछ केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर सकते हैं ।