श्रावस्ती। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को श्रावस्ती जिले के विकासखण्ड सिरसिया अन्तर्गत ढाठूपुरवा मोतीपुरकला पहुँचकर ‘हौसला पोषण योजना’ का शुभारम्भ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 56 योजनाओं का लोकार्पण और 69 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। हौसला पोषण योजना के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं को एक समय के पौष्टिक भोजन के साथ सप्ताह में तीन दिन दूध के साथ हर दिन फल दिये जायेंगे। जिससे गर्भवती महिलाएं खुद और बच्चे को स्वस्थ रख सकें, जिससे कुपोषण को दूर किया जा सके। इस योजना में महिलाओं को प्रसव के छः महीने बाद तक भोजन दिया जायेगा। इसके साथ ही छः साल तक के अति कुपोषित बच्चों को भी भोजन दिया जायेगा। इस मौके पर राज्य पोषण मिशन के महानिदेशक कामरान रिजवी, निदेशक तकनीकी अमिताभ प्रकाश, आइसीडीएस के निदेशक आनंद कुमार सिंह, मंडलायुक्त सुधीर कुमार दीक्षित, पुलिस उपमहानिदेशक जितेंद्र प्रताप सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने श्रमिकों को साइकिल, 500 लाभार्थियों को समाजवादी पेंशन योजना का परिचयपत्र, 200 लाभार्थियों को शौचालय का चेक, दिव्यांगों को ट्राई साइकिल और रिक्शा चालकों को ई-रिक्शा प्रदान किया। इसके अलावा कृषक दुर्घटना बीमा के लाभार्थियों को चेक और मूक बधिर बच्चों को यंत्र बांटे गये।