मुंबई । वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुझान के बीच कोषों और खुदरा निवेशकों की ओर मुनाफावसूली के बीच बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में करीब 259 अंक टूटा । कारोबारियों ने कहा कि बाजार का रुझान आज दिन में जारी होने वाले औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के आंकड़ों से पहले निवेशकों की ओर से सतर्कता बरतने से भी बाजार प्रभावित हुआ सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 258.84 अंक या 0.89 प्रतिशत गिरकर 28,786.44 पर आ गया । सूचकांक में पिछले सत्र में 118.92 अंक की बढ़त के साथ 29,045.28 पर बंद हुआ था. इधर, एनएसई निफ्टी भी 86.35 अंक या 0.96 प्रतिशत गिरकर 8,86615 पर आ गया ।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal