मुंबई । मुंबई के अंधेरी इलाके में मेडिकल स्टोर में आज तड़के छह बजे भयंकर आग लग गई। इस आग में जलकर एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई, मरने वालों में 5 बच्चे भी शामिल हैं। सबसे छोटी बच्ची केवल तीन महीने की थी। हादसे में एक शख़्स घायल है।जब आग लगी तब परिवार बिल्डिंग की पहली मंजिल पर सो रहा था। आग इतनी तेजी से फैली कि परिवार को संभलने का मौका नहीं मिला।अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार संभवत: मेडिकल स्टोर में रखे सिलेंडर में विस्फोट के कारण आग लगी। हालांकि आग लगने के असली कारण का पता उचित जांच के बाद ही लग सकेगा। उन्होंने बताया कि घटना के बाद पीड़ितों को पास के कूपर अस्पताल ले जाया गया था।अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन टीम को सुबह करीब छह बजकर 15 मिनट पर सूचना मिली और हमने तीन दमकल गाड़ियां, एक वाटर टैंकर और दो एंबुलेंस वहां भेजी। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal