मुर्शिदाबाद ।पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के सरकारी मेडिकल कॉलेज में शनिवार दोपहर आग लग गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। आग से अस्पताल में इस कदर अफरातफरी मच गई कि परिजन कंधे पर मरीजों को रखकर दौड़ने लगे। दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं। आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।रिपोर्ट्स के मुताबिक मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज के एक हिस्से में अचानक धुआं उठने लगा, जिससे मरीजों और उनके परिजनों में हडकंप मच गया। आग धीरे-धीरे बच्चा वॉर्ड तक फैल गई और वहां धुआं भर गया। अस्पताल के स्टाफ ने तुरंत बच्चों को वहां से बाहर निकाला।इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई, जबकि कुछ लोगों के बिल्डिंग में फंसे होने की आशंका है। चीफ मेडिकल ऑफिसर एस साहा ने बताया, ‘हॉस्पिटल में लगी आग से दो लोगों की मौत हो गई है और लोग घायल भी हुए हैं। आग पर काबू पाया जा चुका है। अब परेशान होने की जरूरत नहीं है।’
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal