राजकोट: मेजर ध्यानचंद हाकी मैदान को अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ (एफआईएच) से मान्यता मिल गई है। नगर आयुक्त विजय नेहरा ने आज यह बात बतायी। नेहरा ने कहा कि राजकोट नगर निगम के रेस कोर्स में स्थित यह मैदान इस तरह गुजरात में हाकी की शीर्ष संस्था द्वारा मंजूरी वाला पहला मैदान बन गया है। उन्होंने कहा, हॉकी मैदान बनाने के बाद हमने कुछ महीने पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रमाण पत्र हासिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। एफआईएच के अधिकारियों की टीम ने हाल में मैदान का दौरा किया और मंजूरी जारी की। गुजरात में एफआईएच की मान्यता प्राप्त यह पहला हाकी स्टेडियम बन गया है।उन्होंने कहा कि राजकोट के अलावा देश में एफआईएच मान्यता प्राप्त केवल 30 मैदान हैं।
