Wednesday , November 6 2024

मोदी की सबसे बड़ी ‘महिला भक्त’ BJP में होगी शामिल

narendra-modi-3नई दिल्ली। प्रीति महापात्रा ने BJP में शामिल की इच्छा जाहिर की है वह राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता कपिल सिब्बल को कांटे की टक्कर देने वाली प्रीति महापात्रा भले हार गई हों, लेकिन राजनीति से उनका मन लग गया है। 11 जून को कपिल सिब्बल के साथ मुकाबले में प्रीति महापात्रा ने भले तीन वोटों से हार मान ली, लेकिन राजनीति में आने का उनका जज्बा कम नहीं हुआ है। अपने दो ट्विट के जरिए प्रीति ने यह मंशा भी जाहिर कर दी थी।

BJP ने भरपूर किया सपोर्ट

पहले ट्विट में उन्होंने अपनी हार स्वीकार की। साथ ही कहा कि यह अनुभव उन्हें पसंद आया। अपने अगले ही ट्विट में प्रीति ने लिखा कि देश के युवा के रूप में राजनीति के दिग्गजों के खिलाफ लड़ने का अनुभव अच्छा रहा, लेकिन यह तो महज शुरुआत है। साफ है कि प्रीति महापात्रा वापसी करेंगी। हालांकि वह किस पार्टी में जाएंगी और क्या काम करेंगी, यह बात अभी सामने नहीं आई है। राज्यसभा चुनाव में प्रीति ने यूपी से निर्दलीय पर्चा भरा था। लेकिन भाजपा ने उन्हें भरपूर सपोर्ट किया था। चुनाव के दौरान सिर्फ तीन विधायकों की कमी के चलते प्रीति को हार का मुंह देखना पड़ा था।

खुद को मोदी भक्त बता चुकी हैं

प्रीति गुजरात की रहने वाली हैं और कई मौकों पर खुद को मोदी भक्त कह चुकी हैं। इनके पति हरिहर पात्रा गुजरात के बड़े बिजनेसमैन हैं। प्रीति खुद भी बिजने सवुमन हैं और एनजीओ चलाती हैं। प्रीत‌ि के पत‌ि मुंबई में रहते हैं। जानकारी के मुताब‌िक, मुंबई में रहने वाले प्रीत‌ि के पत‌ि पर करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप है और मुंबई में मुकदमा भी दर्ज है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com