
जानिए, बंद कमरे में मीटिंग में अखिलेश के लिए ऐसा क्या बोले मुलायम?
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी उत्तराखंड के ऋषिकेश में विजय संकल्प सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।
राहुल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आरएसएस के मुख्यालय में तिरंगा नहीं उनका झंडा फहराया जाता है, क्यों? कहा कि जब सीमा पर शहादत होती है तो हर जवान तिरंगे लिपटा आता है लेकिन भाजपा और आरएसएस वाले उस तिरंगे को सम्मान नहीं करते।
राहुल ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जी चाहते हैं कि सिर्फ एक व्यक्ति का राज हो। मोदी जी चाहते है कि सबकी आवाज खामोश हो जाए और बस वे अपने मन की बात कर सके।
सम्मेलन में बोलते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा जिनके हाथों में केंद्र की बागडोर है वे छोटे राज्यों को दबा रहे हैं। कांग्रेस लोकतंत्र की लड़ाई लड़ रही है।
मुख्यमंत्री ने मंच से बोलते हुए कहा कि हमने तय किया है कि 2020 तक उत्तराखंड का भाई-बहन को गरीबी रेखा के नीचे नहीं रहेगा। सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए रावत ने कहा कि उनकी सरकार ने 30 हजार युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा है। इस दौरान अब तक 16 हजार युवाओं को नियुक्तियां दी जा चुकी हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal