आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां एक कार्यक्रम में यह जानकारी दी । उन्होंने कहा, ‘‘मूल्य के हिसाब से मोबाइल फोन विनिर्माण 185 प्रतिशत बढा है। 2014-15 में भारत में 19,000 करोड रपये मूल्य के मोबाइल फोन बने थे। यह 2015-16 में बढकर 54,000 करोड रपये हो गया । उन्होंने कहा कि यह आंकडा 2016-17 में 94,000 करोड रपये होने की उम्मीद है ।संख्या के लिहाज से देश में बनने वाले मोबाइल फोन की संख्या 2015-16 में 83 प्रतिशत बढकर 11 करोड इकाई हो गई ।