नई दिल्ली। आईपीएल शुरू होने से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी मोहम्मद कैफ के घर एक बड़ी खुशी खबरी आई है। जी हां, कैफ दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी पूजा ने एक सुंदर सी बच्ची को जन्म दिया है, इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर पर अपने फैंस को दी है।
कैफ ने ट्वीट किया, ‘हमें यह बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि हमारे परिवार में एक नए सदस्य की एंट्री हुई है, पूजा और मैं एक बेटी के पैरेंट्स बने हैं’।
इस मौके पर फैंस के साथ साथ सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, विराट कोहली, इरफान पठान, आकाश चोपड़ा, अभिनेता सुनील शेट्टी, बोमन ईरानी और कई मशहूर हस्तियों के साथ-साथ बड़ी तादाद में लोग ट्विटर पर कैफ को लगातार बधाई दे रहे है।
बता दें कि 5 अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल के दसवें सीजन में भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ एक नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। यूपी के इलाहाबाद के रहने वाले मोहम्मद कैफ 2017 आईपीएल में गुजरात लायंस के साथ सहायक कोच के रूप में जुड़े हैं।