लखनऊ।डालीगंज इलाके में प्लास्टिक की दुकान करने वाले एक युवक की उसके ही रिश्तेदार ने लाठी डंडों से मारकर हत्या कर दी। इसके बाद आक्रोशित परिजन ने शव को डालीगंज पुल के नीचे रखकर सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ट्रांसगोमती जयप्रकाश और मयफोर्स ने लोगों को समझा कर हंगामा शांत कराया।
जानकारी के अनुसार रविवार की शाम को डालीगंज इलाके में प्लास्टिक की दुकान के ऊपर एक और दुकान खोलने की योजना से संतोष शर्मा (38) निर्माण करा रहा था। तभी संतोष के चाचा के दामाद और हिस्ट्रीशीटर हरीश ने अपने दर्जनभर लोगों के साथ मिलकर संतोष को लाठी डंडो से बुरी तरह से पीटा। इसमें संतोष शर्मा घायल हो गया और उसे ट्रामा सेंटर ले गये। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। सोमवार की सुबह उसके शव को प्राप्त करने के बाद परिजन ने डालीगंज के इक्का स्टैण्ड के पास आ कर जाम लगा दिया। सड़क जाम की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ट्रांसगोमती जयप्रकाश पहुंचे और समस्त धरनारत लोगों को समझाबुझा कर जाम समाप्त कराया। पुलिस मामलें की जांच कर रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal