चेन्नई
चेन्नई में पुलिस सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक को 21 साल की युवती की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराने पर विचार कर रही है। दरअसल किसी ने पीडि़ता का फोटो में तब्दीली कर उसे फेसबुक पर अपलोड कर दिया था। पुलिस ने फेसबुक से यह तस्वीर अपलोड करने वाले का आईपी एड्रेस मांगा। लेकिन घटना के पांच दिन बाद फेसबुक ने जवाब दिया। तब तक पीडि़ता आत्महत्या कर चुकी थी। हालांकि, आईपी एड्रेस ट्रेस होते ही पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को पकड़ लिया। लेकिन युवती इससे पहले 27 जून को आत्महत्या कर चुकी थी।
अब पुलिस इस मामले में अपनी चार्जशीट में फेसबुक को भी शामिल करने पर विचार कर रही है। सलेम पुलिस स्टेशन के अधीक्षक अमित कुमार सिंह का कहना है कि फेसबुक पर नग्न फोटो अपलोड होने के बाद पीडि़ता ने आत्महत्या की। पुलिस इस मामले में कानूनी राय ले रही है। फेसबुक पर पीडि़ता को आत्महत्या के लिए उकसाने का चार्ज लगाने पर विचार किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि उस पेज को सिर्फ फेसबुक ही ब्लॉक कर सकता था। पुलिस का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने भारतीय कानून का उल्लंघन किया है।