न्यूयॉर्क/नई दिल्ली। दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स यूएस ओपन के सेमीफाइनल में हार कर बाहर हो गई। सेरेना को 10वीं वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा ने 6-2, 7-6 से मात दी। फाइनल में कैरोलिना का मुकाबला जर्मनी की एंजिलिक कर्बर से होगा।इस हार के साथ ही सेरेना लगातार 187वें सप्ताह तक पहले नंबर पर बने रहने के रेकॉर्ड से भी चूक गईं। सेरेना को मात देने के बाद प्लिस्कोवा ने कहा कि मुझे इस पर विश्वास ही नहीं हो रहा है। बीते 17 ग्रैंड स्लैम में वह कभी तीसरे राउंड को पार नहीं कर सकी हैं। कैरोलिना ने कहा कि मैं जानती हूं कि यदि मैं अच्छा खेलती तो किसी को भी परास्त करने का मौका मेरे पास था। मैं फाइनल में खेलने के लिए रोमांचित हूं, सेरेना विलियम्स महान चैंपियन खिलाड़ी हैं।वहीं, सेरेना ने अपनी हार को लेकर कहा कि टूर्नामेंट की शुरुआत से ही मेरी एड़ी में चोट थी। हालांकि उन्होंने कहा कि इस मैच में कैरोलिना ने बेहतर खेला और वह जीत की हकदार थीं। सेरेना ने कहा, ‘कैरोलिना ने आज बेहतरीन खेल दिखाया। मैं मानती हूं कि उसने यदि थोड़ा भी कमजोर खेल दिखाया होता तो मेरे लिए चांस होता।’
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal