Thursday , September 12 2024

यूपी पुलिस करेगी महिला अपराध पर कार्यशाला

UP-Police-3लखनऊ । उत्तर प्रदेश के डीजीपी जावीद अहमद ने महिला अपराध पर सख्त रूख अपनाते हुये समस्त परिक्षेत्रीय मुख्यालय में 13 अगस्त को एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश दिये है।

बता दें कि महिलाओं पर हो रहे अपराध पर डीजीपी ने गुरूवार को अपराध फाइलों को देखा और इसकी रोकथाम के लिये परिक्षेत्रीय स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिये है। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के समस्त 18 परिक्षेत्रों के लिये एक-एक अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी को नामित किया गया है, जिनकी अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित की जायेगी। वहीं कार्यशाला में परिक्षेत्र के समस्त जनपदों के सभी थानों से एक उपनिरीक्षक, एक हेड मुहर्रिर तथा एक आरक्षी (मुंशी), जिला मुख्यालय से अधिक से अधिक संख्या में उपलब्ध महिला पुलिस कर्मी भाग लेंगे। इसी में प्रत्येक जनपद के महिला प्रकोष्ठ में नियुक्त कर्मियों को भी प्रतिभाग करना होगा।

जानकारी के अनुसार प्रदेश के समस्त परिक्षेत्रीय मुख्यालय स्थित जनपद में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कराये जाने हेतु नामित अधिकारियों में आर.के. विश्वकर्मा, अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं लखनऊ, चन्द्र प्रकाश, अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष जाॅच, लखनऊ वाराणसी, अविनाश चन्द्र, अपर पुलिस महानिदेशक, भर्ती बोर्ड, उप्र चित्रकूट, आलोक शर्मा, अपर पुलिस महानिदेशक, पीटीएस, मेरठ (मेरठ रेंज के जनपद गाजियाबाद/नोएडा व हापुड़ को छोड़कर), बृजभूषण, अपर पुलिस महानिदेशक, सतर्कता अधिष्ठान उप्र आगरा, बी.पी. जोगदण्ड, अपर पुलिस महानिदेशक, उप्र पुमु इलाहाबाद इलाहाबाद, अभय कुमार प्रसाद, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध उप्र एनसीआर (गाजियाबाद,नोएडा,हापुड़) मुख्यालय गाजियाबाद में रहेगा, आशुतोष पाण्डेय, पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी पूर्वी जोन लखनऊ गोरखपुर, सुनील गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी पश्चिम जोन, मुरादाबाद मुरादाबाद, सुजीत पाण्डेय, पुलिस महानिरीक्षक, मेरठ जोन, मेरठ सहारनपुर, असीम अरूण, पुलिस महानिरीक्षक, एटीएस, उप्र गोण्डा, जकी अहमद, पुलिस महानिरीक्षक कानपुर जोन, कानपुर, मुथा अशोक जैन, पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा मुख्यालय उप्र बस्ती, ए.सतीश गणेश, पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ जोन लखनऊ फैजाबाद, विजय सिंह मीना, पुलिस महानिरीक्षक, बरेली जोन बरेली, दीपक रतन, पुलिस महानिरीक्षक ईओडब्लू लखनऊ झाॅसी, एस.के. भगत, पुलिस महानिरीक्षक, वाराणसी जोन, वाराणसी आजमगढ़ और आर.के. चतुर्वेदी, पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना मुख्यालय, उप्र मीरजापुर देखेंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com