लखनऊ। यूपी में इस साल होने वाले नगर निगम चुनाव बैलेट पेपर से ही होंगे। केंद्रीय चुनाव आयोग ने नगर निगमों के चुनाव में 2006 से पहले की इन पुरानी ईवीएम को देने से मना कर दिया है इसलिए अब राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के 14 नगर निगमों के चुनाव ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर से करवाने की तैयारी शुरू कर दी है। आयोग के विशेष कार्य अधिकारी जेपी सिंह ने इसकी पुष्टि की है।
केन्द्रीय चुनाव आयोग ने तय किया है कि 2006 से पहले की पुरानी इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों का इस्तेमाल अब किसी भी चुनाव में नहीं किया जाएगा। चुनावों में इन पुरानी मशीनों के अक्सर खराब होने की बढ़ती शिकायतों के मद्देनजर चुनाव आयोग अगले कुछ ही दिन में इन मशीनों का इस्तेमाल बंद करने का एलान करने वाला है। बताया जा रहा है कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. नसीम जैदी और यूपी के राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल के बीच फोन पर हुई बातचीत में इस पर सहमति बन गई है। गौरतलब है कि 2012 में यूपी में हुए शहरी निकाय के चुनावों में नगर निगमों के चुनाव में ईवीएम का इस्तेमाल किया गया था और नगर पालिका व नगर पंचायतों के चुनाव बैलेट पेपर से करवाए गए थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal