इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में घर बाहर निकली 3 बहनों पर बाइक सवार बदमाशों ने तेजाब फेंक दिया। तेजाब के इस हमले में एक युवती का चेहरा तो बाकी 2 युवतियों का शरीर बुरी तरह से झुलस गया। तेजाब के हमले में घायल युवतियों को इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार घायल तीनों युवतियों में 2 सगी बहनें हैं और एक चचेरी बहन है। सगी बहनों में से एक बहन शादीशुदा है और वह इन दिनों अपने मायके आई हुई थी। पीड़ित युवतियों के पिता का कहना है कि रात करीब 10 बजे मेरी बेटी सीता (23) और उसकी छोटी बहन उर्मिला अपनी चचेरी बहन पुष्पा (21) (बदला हुआ नाम) के साथ शौच के लिए पड़ोस के खेतों में गई थीं। उन्होंने बताया कि तीनों जब वापस घर लौट रही थीं, तभी एक बाइक पर 2 बदमाश उनके करीब आए और उन पर तेजाब फेंककर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर आईजी, डीआईजी, एसएसपी सहित सारे पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी तक बदमाशों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस द्वारा इस मामले एक तरफा प्यार का आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।