न्यूयॉर्क। अमेरिका में एक नाबालिग लड़की के यौन शोषण मामले में भारतीय खिलाड़ी तनवीर हुसैन को जमानत मिल गई है। वह भारतीय कश्मीर के रहने वाले हैं और गत शनिवार को उन्होंने यहां ‘वर्ल्ड स्नो शू ‘ चैंपियनशिप में भाग लिया था।
तनवीर के वकील ब्रायन ब्रायन बैरेट ने कहा कि उन्हें पांच हजार डॉलर की जमानत पर रिहा किया गया है। उनकी जमानत राशि एक स्थानीय अमेरिकी परिवार ने जमा कराई। हुसैन उन्हीं के साथ मंगलवार तक रहेंगे और उसी दिन उनके मामले की सुनवाई भी होगी।
अधिवक्ता ने आगे कहा कि अदालत ने तनवीर हुसैन का पासपोर्ट जब्त कर लिया है और मामले की सुनवाई पूरी होने तक वह इलाका नहीं छोड़ पाएंगे। तनवीर हुसैन (24) को न्यू यॉर्क के सैरानेक लेक इलाके की जेल में रखा गया था।
उल्लेखनीय है कि पहले नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास ने उन्हें वीजा देने से मना कर दिया था। इस मामले को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस आदेश से जोड़कर देखा गया था जिसके तहत सात मुस्लिम बहुल देशों के लोगों के अमेरिका में प्रवेश पर रोक लगाया गया था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal