मुंबई। फिल्म के प्रोड्यूसर कलैपुलि थानु का मानना है कि यह फिल्म पहले तीन दिनों में ही 200 करोड़ रुपये कमा लेगी। इतना ही नहींए यह फिल्म दुनिया भर के 12 हजार स्क्रीन्स में रिलीज होगी। सुल्तान की तुलना में यह संख्या दोगुना से भी ज्यादा है। कबाली ने सुल्तान के टीजर को भी पीछे छोड़ दिया है। कबाली का टीजर 25 मिलियन व्यूज के साथ सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टीजर बन गया है। कलैपुलि थानु का कहना है कि मुंबई जाकर अगर आप सुल्तान का टिकट खरीदना चाहेंगे तो अपको 1500 रुपये देने पड़ेंगे। बंगलुरु में आप कबाली का टिकट लेंगे तो आपको 1500 रुपये प्रति टिकट देना होगा। लेकिन मैं आपको बता दूं कि तमिलनाडु में 120ए 80 और 50 रुपये के टिकट से ही 200 करोड़ की कमाई हो जाएगी। इस तरह हम सुल्तान से दस गुना ज्यादा कमाएंगे। कबाली कई मायनों में एक अलग फिल्म है। यह पहली फिल्म है जो उत्तर भारत के एक हजार स्क्रीन्स में रिलीज हो रही है। इसके पहले कोई भी दक्षिण भारतीय फिल्म इस संख्या में उत्तर भारत में रिलीज नहीं हुई है। यह पहली भारतीय फिल्म है जो सारे एशियन देशों में रिलीज होगी। सबसे दिलचस्प बात यह है कि यह सिर्फ चीन में 4500 स्क्रीन्स में रिलीज होगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal