मुंबई। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने यह कबूल किया है कि उन्हें शराब की लत है। कई मौके पर उन्हें शराब का ग्लास थामे या सिगरेट पीते देखा जा चुका है। इंटरव्यू में रणबीर ने बताया, “फिल्मों में होने की वजह से मुझे खुद का ध्यान रखना जरूरी है। मैंने परिवार में शराब की वजह से चीजें बिगड़ते देखी है। मैं इस बात से वाकिफ हूं कि मुझे शराब की लत है। तो शूटिंग या काम के वक्त मैं पीता नहीं हूं। साल 2011 में एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर ने इस बात का खुलासा किया था कि फिल्म ‘रॉकस्टार’ की शूटिंग के दौरान उन्होंने ड्रग्स लिया था। उनका कहना था कि एक सीन की शूटिंग में उन्हें घबराहट हो रही थी, इसलिए उन्होंने ड्रग्स ली और फिर वो सीन शूट किया। इस दौरान रणबीर ने यह कबूला था कि स्कूल के दिनों से ही उन्होंने ड्रग्स लेना शुरू किया था और जल्द ही ये उनकी आदत बन गई थी। लेकिन अब रणबीर अपनी इस बुरी लत से छुटकारा पा चुके हैं।
