नई दिल्ली। चंडीगढ़ में उत्तर पूर्वोत्तर राज्यों के संपादकों की दो दिवसीय बैठक हो रही है। इसका उद्घाटन केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह 18 अक्टूबर को करेंगे।
इस सम्मेलन का आयोजन पत्र सूचना कार्यालय चंडीगढ़ द्वारा किया जा रहा है। इस सम्मेलन में उत्तरी राज्यों पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश ,उत्तराखंड , जम्मू एवं कश्मीर, उत्तर प्रदेश और केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ तथा पूर्वोत्तर राज्य असम,मणिपुर,त्रिपुरा और मिजोरम के लगभग 100 वरिष्ठ मीडियाकर्मियों के शामिल होने की उम्मीद है।
इस कैलेंडर वर्ष के दौरान पत्र एवं सूचना कार्यालय द्वारा आयोजित किया जा रहा यह तीसरा क्षेत्रीय संपादक सम्मेलन है। इससे पहले ऐसे सम्मलेन जयपुर और चेन्नई में हो चुके हैं ।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal