राजस्थान के भरतपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने अपने ही बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया जिसके बाद शव को चुपचाप आग के हवाले कर दिया. पिता ने बेटे को इसलिए गोली मारकर जला दिया क्योंकि उसने अपनी चचेरी बहन से रेप करने की कोशिश की थी.
परिवार पर लगा था नरबलि का आरोप
पुलिसा का कहना है कि इस हत्या में लड़के का परिवार पर भी आरोप लगा था. दरअसल, बीते 28 जून को परिवार पर पहले नरबलि का आरोप लगा था. लेकिन बाद में पता चला कि लड़के के पिता ने लड़के की हत्या के अपराध अकेले अंजाम दिया है जिसके पीछे चचेरी बहन से रेप की कोशिश को वजह बताया गया.
आपको बता दें कि हत्या का शिकार हुए लड़के पर इसके पहले भी चचेरी बहन के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगे थे.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal