नई दिल्ली। देशभर के 7 राज्यों में राज्यसभा चुनाव के लिये वोटिंग जारी है। झारखंड-हरियाणा में मामला थोड़ा उलझ गया है। झारखंड में कांग्रेस के दो विधायकों का पता नहीं चल रहा है। झामुमो का एक विधायक अस्पताल में भर्ती हो गया है। साथ ही इस पार्टी के एक विधायक के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हो गया है। इनका नाम पोलिस सुरीन है। कांग्रेस ने भी मान लिया है कि उसके दो विधायकों का पता नहीं चल पा रहा है। राज्यसभा के खाली सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। इस चुनाव में कुछ सीटों पर मुकाबला काफी दिलचस्प दिख रहा है। मौजूदा चरण में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल और वरिष्ठ वकील आरके आनंद समेत कई जाने-माने उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। हालांकि, कई दिगग्जों को क्रॉस वोटिंग का भी डर सता रहा है।हरियाणा में क्रास वोटिंग का मामला सामने आया है। खबर है कि हरियाणा में इनेलो विधायक नागेंद्र भड़ाना ने भाजपा उम्मीदवार सुभाष चंद्रा के पक्ष में वोटिंग की है। साथ ही अकाली विधायक बलकौर सिंह ने भी क्रास वोटिंग की है। बता दें कि इस चरण में कुल 57 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं। जिसमें से 30 सीटों पर बिना मतदान के ही फैसला हो चुका है यानी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं, लेकिन बाकी 27 सीटों पर मुकाबला काफी रोचक दिख रहा है। कुछ राज्यों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होगी।