Wednesday , January 8 2025

राज्य खेल प्रतियोगिता के लिए हुआ 104 खिलाडिय़ों का चयन

poliजगदलपुर। स्कूल शिक्षा विभाग की खेलकूद प्रतियोगिता के तहत एथलेटिक्स और क्रिकेट की बस्तर संभाग की टीमों का चयन किया गया। ड्यूस बाल क्रिकेट में अंडर-14 और 19 की दो टीमों के लिए बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंडागांव और कांकेर के 140 खिलाड़ी शामिल हुए। इनमें से दोनों टीमों के लिए 16-16 खिलाड़ी चुने गए। चयन परीक्षण में नारायणपुर और सुकमा जिलों के खिलाडिय़ों ने हिस्सा नहीं लिया। इसी तरह एथलेटिक्स में अलग-अलग इवेंट्स के लिए अंडर-14, 17 और 19 की टीमें चयनित की गईं। इसमें 36 लडक़े और इतनी लड़कियों का चयन हुआ। एथलेटिक्स में चयन के लिए 225 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। इस चयन स्पर्धा में भी सुकमा जिले का एक भी खिलाड़ी नहीं पहुंचा। क्रिकेट के लिए चयन धरमपुरा में स्थित पीजी कॉलेज के मैदान पर एथलेटिक्स के लिए क्रीड़ा परिसर में स्थित पीजी कालेज के मैदान पर एथलेटिक्स के लिए क्रीड़ा परिसर में चयन हुआ। पीटीआई सुनील पिल्ले के मुताबिक अंडर-19 के क्रिकेटर्स कोरबा और अंडर 14 की टीम स्टेट खेलने बलौदाबाजार जाएगी। दोनों खेलों में बतौर चयनकर्ता अजय मूर्ति, रविंद्र पटनायक, राजकुमार महतो, जोगेंद्र ठाकुर, गजेंद्र शर्मा, अविनाश माने, अनवर खान और मनोज साहू रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com