मुंबई । बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने ब्रिटिश एक्ट्रेस ओलीविया कोलमैन की तारीफ की । राधिका ने ट्वीट किया, ‘आखिरकर ‘टाइरन्नोसॉर’ को देख लिया। मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक। ओलीविया कोलमैन तो अद्भुत हैं। पैडी कॉनसिडाइन ने भी प्रेरित किया।’ ओलीविया साल 2011 में आई फिल्म ‘टाइरन्नोसॉर’ में दिखाईं दी थी।डायरेक्टर पैडी कॉनसिडाइन द्वारा लिखित और निर्देशित ‘टाइरन्नोसॉर’ एक गुस्सैल शराबी (पीटर मुलन) के बारे में है जिसे अपने पति से अपमानित होने वाली धर्मपरायण महिला (कोलमैन) के पास आकर सुकून मिलता है। फिल्म में पीटर मुलन, एडी मार्सन, पॉल पॉपलेवैल और सैली कारमेन ने भी काम किया है। बता दें कि राधिका जल्द ही ‘बॉमबैरिया’ में दिखेंगी। फिल्म में राधिका के साथ शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर भी नजर आएंगे।
