शाहरुख खान ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने साथ काम कर चुकीं डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा से सरेआम माफी मांगी है। दरअसल शाहरुख खान अपनी और प्रीति की मूवी ‘दिल से’ को लेकर जारी किए एक वीडियो में प्रीति जिंटा का ही नाम लेना भूल गए। अब यह तो नाइंसाफी है।साल 1998 में रिलीज हुई शाहरुख खान, मनीषा कोईराला और प्रीति जिंटा की फेमस मूवी तो आपको याद ही होगी। कश्मीर के आतंकवाद पर बनी मणि रत्नम की इस मूवी को कल यानि 21 अगस्त को 18 साल पूर हो गए। अपनी फेमस मूवी की एनीवर्सिरी को यादगार बनाने के लिए शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें उन्होंने ‘दिल से’ मूवी के सभी एक्टर्स सहित मणि रत्नम को थैंक्स बोला। इस वीडियो को अपलोड करने के काफी देर बाद शाहरुख को याद आया कि वो इस वीडियो में ‘दिल से’ की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस प्रीति जिंटा का नाम लेना ही भूल गए। शाहरुख के करियर में भले ही ‘दिल से’ मूवी ने चार चांद न लगाए हों लेकिन इसी मूवी ने बॉलीवुड डेब्यू करने वाली प्रीति जिंटा के लिए ‘दिल से’ बहुत अहमियत रखती है।