रामपुर । सूबे में सत्तासीन होने के बाद रामपुर आए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जौहर विवि के मंच से जो घोषणाएं की थीं, नगर विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री मोहम्मद आजम खां के जिन-जिन प्रस्तावों पर अपनी सहमति जताई थी, आज वे सब पूरे हो चुके हैं।
रामपुर वालों के लिए शनिवार का दिन बहुत खास होगा। खास इस लिहाज से क्योंकि, इस दिन रामपुर को करीब दो सौ करोड़ की सौगात मिलने वाली है। इसी के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रामपुर आ रहे हैं।
बेशक, विरोध बहुत हुआ, बहुतों के घर टूटे, दुकानें टूटीं लेकिन, यह भी सच है कि इस सबके बावजूद रामपुर ने विकास की नई इबारत लिखी। जिस वक्त मुलायम सिंह यादव मुख्यमंत्री थे, उस समय जिस महात्मा गांधी शॉपिंग मॉल का शिलान्यास हुआ था, वह मौजूदा सपा सरकार में बनकर तैयार हुआ।
जबकि, रामपुर में लैपटॉप वितरण, मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर आए मुख्यमंत्री ने गांधी समाधि के सौंदर्यीकरण, रामपुर में झील, फ्लाईओवर आदि का ऐलान किया था, जो अब बनकर तैयार हो गए हैं। करोड़ों की लागत से तैयार इन प्रोजेक्ट का शनिवार को लोकार्पण होगा। जिलाधिकारी अमित किशोर ने सीएम विजिट की सभी तैयारियां पूरी करते हुए मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal