रायबरेली। उत्तर प्रदेश जनपद रायबरेली में एक शादी समारोह के दौरान दूल्हे की भांजी के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है।
पीड़िता के अनुसार चाकलेट देने के बहाने एक युवक उसे ले गया और जबरन दुष्कर्म किया।
तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज तलाश शुरु कर दी।
बताया जा रहा है कि कानपुर स्थित चकेरी के परदेवनपुरा निवासी युवक अपने सयुंक्त परिवार के साथ पत्नी के भाई की शादी में शामिल होने के लिए दो दिन पूर्व रायबरेली गये थे। रविवार की रात बारात पहुंचने के दौरान सभी अपने कामों में व्यस्त थे। तभी दूल्हे की सात वर्षीय भांजी कही लापता हो गई।
बच्ची के लापता होने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरु कर दी। थोड़ी देर बाद बच्ची बदहवास हालत में मामा के पास पहुंची और अपने साथ हुई आपबीती को रो-रो कर बताने लगी। भांजी के साथ हुए इस घटना के बाद शादी में मातम पसर गया और दूल्हे ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ की तो उसने बताया कि एक युवक ने चाकलेट देने के बहाने अपने साथ ले गया और गंदी हरकत की। थानेदार का कहना है कि बच्ची को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजकर पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal