राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने कार्यकाल की पहली फांसी की दया याचिका को खारिज कर दिया है। यह मामला बिहार के एक परिवार के 6 लोगों की हत्या के दोषी जगत राय की दया याचिका का था। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने जगत राय को फांसी दिए जाने की सजा पर पांच वर्ष पहले रोक लगाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद उसने राष्ट्रपति से दया याचिका की गुहार लगाई थी।
बता दें कि भैंस चुराने के आरोप से शुरू हुआ विवाद छह लोगों की हत्या के बाद थमा। जगत राय पर विजेंद्र महतो ने भैंस चुराने का आरोप लगाया था। जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि जगत राय ने जब महतो का पूरा परिवार सो रहा था तभी घर में आग लगा दी, जिससे विजेंद्र महतो की पत्नी और उसके पांच बच्चों जलकर मर गए।