नई दिल्ली । कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अगले महीने उत्तर-प्रदेश में रोड शो करेंगे। सूत्रों के अनुसार अक्टूबर के पहले सप्ताह में यह रोड शो होगा । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के वाराणसी रोड शो के बाद कांग्रेस का यह दूसरा बड़ा रोड शो होगा, जिसमें कांग्रेस के उत्तर-प्रदेश विधानसभा चुनाव से जुड़े सभी नेता मौजूद रहेंगे। सत्रों के अनुसार राहुल गांधी कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) टीम के कहने पर इस रोड शो की अगुवाई करेंगे। इस रोड शो में राहुल गांधी के अलावा मुख्यमंत्री चेहरा शीला दीक्षित, पार्टी उप्र प्रभारी गुलाम नबी आजाद और प्रदेशाध्यक्ष राजबब्बर मुख्यतौर पर शामिल होंगें।