कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को मध्य प्रदेश के रीवां के चुनारी की जनसभा से लौटने के बाद बमरौली एयरपोर्ट पर 5.20 पर विशेष विमान से उतरे। उनके पहुंचते ही भोले का पोस्टर लिए हसीब अहमद के साथ कुछ लोग बम-बम भोले का जयघोष करने लगे। इससे राहुल गांधी नाराज हो गए और बाकी कार्यकर्ताओं से बिना मिले ही वापस चले गए। यहां उनके खाने के लिए पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह को कुछ लेकर आना था लेकिन, जाम में फंस जाने के कारण वह नहीं पहुंच सके। ऐसे में कांग्र्रेस अध्यक्ष को भूखे लौटना पड़ा
राहुल गांधी की पार्टी नेताओं से मुलाकात
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल द्विवेदी ने बताया कि राहुल गांधी बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचे तो पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी, रामयज्ञ द्विवेदी, जावेद उर्फी, अवधेश त्रिपाठी, मुकुंद तिवारी आदि नेता वहां मौजूद थे। राहुल गांधी पार्टी के नेताओं से मुलाकात करने के बाद युवाओं से भी मिलने जा रहे थे, तभी कुछ लोगों के बम-बम जयघोष करने से वे असहज हो गए। उनके लौटने तक शहर उत्तरी के पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण उनके खाने का सामान जाम में ही फंसे रह गए।