लखनऊ। यूपी में आगामी वर्ष विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार से अपनी 2500 किलोमीटर की ‘किसान यात्रा’ का आगाज देवरिया जिले से करने जा रहे हैं। इस यात्रा का लक्ष्य सरकारी संसाधनों में गरीबों, किसानों और मजदूरों के अधिकारों को सुरक्षित करना होगा।
राहुल ने अपने ट्वीट के जरिये इस बात की पुष्टि की है । उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि ”6 सितम्बर को देवरिया से दिल्ली तक जाने वाली मेरी यात्रा सरकारी संसाधनों में गरीबों, किसानों और मजदूरों का हक सुनिश्चित करने का अभियान है।” यह यात्रा देवरिया जिले के पंचलारी कृतपुरा गांव से शुरू होगी और हर घर तक पहुंच कर किसानों का मांग पत्र संकलित करेगी। आज शुरू हो रही यह किसान यात्रा पहले 2 दिन के दौरान देवरिया के अलावा कुशीनगर, गोरखपुर, संतकबीर नगर और बस्ती के विभिन्न इलाकों से गुजरेगी। इस यात्रा में राहुल किसानों से उनकी समस्याओं पर बातचीत भी करेंगे।
कार्यक्रम –
- 11 50 बजे सतासी इंटर कालेज के मैदान में ‘खाट चौपाल’ के माध्यम से किसानों से संवाद कायम करेंगे।
- 25 किमी की यात्रा के दौरान 14 पड़ाव स्थलों पर पैदल चलकर लोगों से रूबरू होंगे।
- गांधी शाम सवा से 5 बजे कुशीनगर के लिए रवाना होंगे।
- कुशीनगर में शाम 6:30 बजे अपनी दूसरी खाट सभा लीलावती स्टेडियम में करेंगे।
- गांधी अपनी यात्रा के दौरान आज रात 9:30 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे और सर्किट हाऊस में विश्राम करेंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal