मुंबई। रुपया सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों के बीच बैंकों और निर्यातकों की ओर से अमेरीकी मुद्रा की बिकवाली के बीच 7 पैसे की तेजी के साथ 67.11 पर पहुंच गया। औद्योगिक उत्पादन मई महीने में 1.2 प्रतिशत बढ़ा। जबकि अप्रैल में 0.8 प्रतिशत के संकुचन के अस्थाई आंकड़े को संशोधित कर 1.34 प्रतिशत कर दिया गया। खुदरा मुद्रास्फीति जून के महीने में बढकर 5.77 प्रतिशत रही जो मई में 5.76 प्रतिशत थी। कारोबारियों ने कहा कि अमेरीकी मुद्रा पर बिकवाली के दबाव, विदेशी पूंजी के प्रवाह और अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में नरमी से रुपए को समर्थन मिला। रुपया कल 5 पैसे की गिरावट के साथ 67.18 पर बंद हुआ था। इस बीच बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरूआती कारोबार में 120.62 अंक या 0.43 प्रतिशत चढकर 27,928.76 पर पहुंच गया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal