इटानगर। अरणाचल प्रदेश में 31 अक्तूबर को राफ्टिंग अभियान के दौरान कथित तौर पर डूब गए एक रुसी नागरिक का शव लोअर सुबानसिरि जिले में पाया गया है।
उपायुक्त गैमलिन पदु ने कहा कि जिले में तामिन के निकट राफ्टिंग अभियान के दौरान वह राफ्टर कथित तौर पर डूब गया था।उन्होंने कहा कि यद्यपि जिला प्रशासन को कल शव मिलने के बाद इस घटना के बारे में पता चला, घटना के बाद से ही खोज अभियान जारी था। पदु ने कहा कि सूचना के मुताबिक, रुस से पांच सदस्यीय टीम राफ्टिंग अभियान के लिए कुछ दिनों पहले कुरंग कुमे जिले में आई थी।