जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे शिशुओं को स्तनपान कराने वाली महिलाओं को सौगात देते हुए नौ स्टेशनों पर शिशु स्तनपान कक्ष की सुविधा उपलब्ध कराई है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी तरूण जैन के अनुसार महिला यात्रियों के लिए स्टेशनों पर अपने छोटे बच्चों को सम्मानजनक रूप से बैठकर स्तनपान करवाने की सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु बेबी फीडिंग कक्ष की शुरूआत की गई है। वर्तमान में यह सुविधा उत्तर पश्चिम रेलवे के नौ स्टेशनों पर उपलब्ध है। जयपुर मण्डल के जयपुर, अलवर तथा रेवाड़ी, अजमेर मण्डल के अजमेर, आबूरोड तथा उदयपुर, बीकानेर मण्डल के बीकानेर तथा सूरतगढ एवं जोधपुर मण्डल के जोधपुर स्टेशनों पर बेबी फीडिंग कक्ष की सुविधा उपलब्ध है। इन कक्षों में महिलाएं सम्मानपूर्वक तथा सुरक्षित माहौल में बच्चों को स्तनपान करवा सकती है।