लखनऊ। प्रशिक्षण कराने की मांग को लेकर पुलिस सीधी भर्ती 2011 दरोगा अभ्यर्थियों ने आज लक्ष्मण मेला मैदान में जोरदार प्रदर्शन कर विरोध जताया। अभ्यर्थियों ने ऐलान किया कि यदि जल्द मांग नहीं मानी गई तो वे भूख हड़ताल करेंगे।
धरने का नेतृत्व सुनील कुमार दीक्षित ने किया। उन्होंने सरकार पर कोर्ट के आदेश का पालन न करने का आरोप लगाया। कहा कि कोर्ट के फैसले के बाद 808 अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण पूरा नहीं कराया जा रहा है।
सुयश त्रिपाठी ने कहा कि कई बार धरना देने के बाद भी सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। यदि प्रशिक्षण पर जल्द नहीं भेजा गया तो आंदोलन तेज करने को बाध्य होंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal