लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर सोमवार तड़के हुए सड़क हादसे पर सीएम योगी ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए मुआवजे की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को दो लाख व घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता की आर्थिक सहायता मुहैया कराने को कहा है। 
पुलिस के मुताबिक कैलाशी देवी केशव प्रसाद बीटीसी कॉलेज बदरा, खजनी (गोरखपुर) और प्रेमादेवी इंटर कॉलेज (संत कबीरनगर) की 12 बसों से करीब 500 छात्र-छात्राएं हरिद्वार जा रहे थे। एक बस का डीजल खत्म हो गया। जिसकी वजह से बसों को एक्सप्रेस-वे पर खड़ा कर दिया गया। कुछ छात्र बसों से उतरकर एक्सप्रेस वे के आसपास खड़े हो गए। तभी कन्नौज के तालग्राम के पास एक रोडवेज बस अनियंत्रित हो गई और उसने 9 छात्रों को कुचल दिया।
दुर्घटना में 7 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक सभी छात्र संतकबीरनगर के प्रेमादेवी इंटर कालेज से बीटीसी कर रहे थे। घायल छात्रों को कन्नौज मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
तालग्राम और तिर्वा की पुलिस और क्षेत्राधिकारी कन्नौज मौके पर पहुंचे हैं। मृतकों में विजय कुमार पुत्र हीरालाल, महेश कुमार गुप्ता पुत्र कृष्णमुरारी गुप्ता, अभय प्रताप सिंह पुत्र देवेन्द्र कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद, विशाल कुमार पुत्र प्रकाश चन्द्र, जितेंद्र कुमार यादव पुत्र यशवंत यादव, सतीश पुत्र रामफेर शामिल हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal