Tuesday , January 7 2025

लखनऊ सहित सूबे के 52 जिलों में टैबलेट फोन से होगा ई-चालान

tabलखनऊ। राजधानी लखनऊ सहित सूबे के 52 जिलों में अब टैबलेट फोन के जरिए वाहनों का ई-चालान होगा। ई-चालान से मौके पर ही जुर्माने की रसीद और वाहन जब्त करने का ब्यौरा सामने आ जायेगा। वहीं वाहन स्वामी चाहे तो मौके पर ही प्रवर्तन दस्ते को जुर्माना देकर वाहन रिलीज आर्डर ले सकते हैं। इस सुविधा से वाहन मालिकों को आरटीओ के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी गुरूवार को बताया कि लखनऊ व नोएडा के अलावा अब प्रदेश के कई अन्य जनपदों के प्रवर्तन दस्ते टैबलेट के जरिए वाहनों का ई-चालान करेंगे। प्रवर्तन दस्तों को ई-चालान से जुड़ी तकनीकी की जानकारी देने के लिए परिवहन आयुक्त कार्यालय पर 52 एआरटीओ प्रवर्तन को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि पहले चरण में प्रदेश के कुल 52 एआरटीओ को ई-चालान का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। दूसरे चरण में तकरीबन 100 अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

बता दें कि परिवहन विभाग तकनीकी को बढ़ावा देने के साथ ही कार्य में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से ई-चालान की व्यवस्था को लागू कर रहा है। इस व्यवस्था को 28 अक्टूबर को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव टैबलेट के माध्यम शुभारंभ करेंगे। फिलहाल अभी सिर्फ लखनऊ व नोएडा में ही एआरटीओ द्वारा प्रवर्तन टैबलेट के माध्यम से चालान हो रहा है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com