लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के उस बयान को लेकर माफी मांगने की बात कही है जिसमें शाह ने कहा है कि यदि उप्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार बनती है तो यूपी के लोगों को कल्याण सिंह जैसा दमदार, ईमानदार और सशक्त मुख्यमंत्री देगें।
मायावती ने कहा है कि उप्र में कल्याण जैसी सरकार देने जैसे बयान को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को 22 करोड़ जनता से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि ऐसा कहकर उन्होंने लोगों का अपमान किया है। गुरूवार को जारी बयान में मायावती ने कहा कि अमित शाह को यह मालूम होना चाहिये कि सन् 1992 में कल्याण सिंह की सरकार को ख़राब कानून-व्यवस्था व कोर्ट एवं संविधान की अवमानना के कारण ब़र्खास्त किया गया था और प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू हुआ था।
बसपा मुखिया ने कहा कि भाजपा की सरकार में ना तो देश की सीमा ही सुरक्षित हैं और ना ही भाजपा-शासित राज्यों में क़ानून-व्यवस्था की स्थिति ही बेहतर है। वर्तमान समय में मई सन् 2014 की स्थिति नहीं है और पूरे देश के लोग यह देख रहे हैं कि भाजपा अपनी तारीफ में जो भी दावे करती है उनमें सच्चाई कम और छलावा ज़्यादा होता है। सीमा की सुरक्षा का उनका दावा भी ग़लत है, क्योंकि सीमा पर गोलीबारी में हर दिन हमारे जवान शहीद हो रहे हैं।
मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश का आज जो बुराहाल है उसके लिये भाजपा व केन्द्र की उसकी सरकार भी कम दोषी नहीं है। पिछले ढाई वर्षों के दौरान यहाँ के लोगों की ग़रीबी, बेरोज़गारी दूर करने व मजबूरी में पलायन को रोकने के लिये मोदी की सरकार ने क्या ठोस व बुनियादी काम किये हैं, इसका भी उन्हें जवाब देना होगा। साथ ही शाह को यह भी बताना चाहिये कि गुजरात राज्य से पलायन करके काफी ज्यादा गुजरात लोग क्यों मुम्बई में जाकर बस गये हैं?
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal