लोकसभा चुनावों के लिए आवश्यक 23.25 लाख इवीएम और 16.15 लाख पेपर ट्रेल मशीनों की आपूर्ति इस वर्ष के अंत तक हो जाएगी। यह दावा चुनाव आयोग ने बुधवार को किया। हालांकि पेपर ट्रेल मशीनों की डिलीवरी में कुछ महीनों की देर हो सकती है, क्योंकि आयोग द्वारा गठित तकनीकी विशेषज्ञ समिति शुरुआती खेप में आई मशीनों की जांच कर उसमें होने वाले तकनीकी सुधारों को शामिल करती है।
चुनाव आयोग का यह बयान उन सूचना के अधिकार कानून के तहत प्राप्त उन मीडिया रिपोर्टों के बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि 16.15 लाख वीवीपैट मशीनों के ऑर्डर दिए जाने के 14 महीने बाद भी 19 जून 2018 तक संबंधित कंपनी की तरफ से सिर्फ 22 फीसद यानी 3.48 लाख मशीनों की आपूर्ति हो पाई है।
दरअसल, रिपोर्ट में कहा गया था कि अगर लोकसभा चुनाव पहले होते हैं तो आयोग के पास पर्याप्त पेपर ट्रेल मशीनें नहीं होंगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal