नयी दिल्ली। जापानी कार कंपनी सुज़ुकी के मुताबिक कंपनी की दो कारों प्रीमियम हैचबैक बलेनो जल्द भारत में लॉन्च होने वाली इग्निस को वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर-2017 के लिए नॉमिनेट किया गया है।
इन दोनों ही कारों को नई शुरू हुई ‘अर्बन कार’ कैटेगिरी में नॉमिनेट किया गया है। इनके अलावा भारत में बनी फोर्ड फीगो भी इस कैटेगिरी में नॉमिनेट हुई है।
वर्ल्ड अर्बन कार कैटेगिरी में नॉमिनेट होने वाली किसी भी कार के लिए सबसे पहली शर्त उसका चार मीटर से कम लंबा होना है। इसके बाद कार ऐसी होनी चाहिये, जिसे शहर में आसानी से रोज ड्राइव किया जा सके। तीसरी शर्त ये है कि यह कार दो महाद्वीपों में उपलब्ध होनी चाहिये।
हाल ही में आयोजित हुए पेरिस मोटर शो-2016 से वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर-2017 की शुरुआत हुई है। इसकी ज्यूरी में दुनियाभर के 73 ऑटो जर्नलिस्ट शामिल होते हैं। इस में वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर, वर्ल्ड लग्ज़री/परफॉर्मेंस कार, वर्ल्ड अर्बन कार, वर्ल्ड ग्रीन कार और वर्ल्ड कार डिजायन ऑफ द ईयर जैसी पांच कैटेगिरी शामिल हैं।
वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर-2017 के नतीजे अगले साल अप्रैल में आयोजित होने वाले न्यूयॉर्क इंटरनेशनल ऑटो शो के दौरान घोषित किए जाएंगे। इस दौरान नॉमिनेट हुई कारों को अलग-अलग पैमानों पर परखा जाएगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal