आजमगढ़। प्रदेश सरकार के लोकनिर्माण मंत्री शिवपाल यादव कहा कि प्रदेश के हर जिले में काम हो रहा है। यहां तक कि वाराणसी में सपा सरकार ने काम कराया है। प्रधानमंत्री की वादा-खिलाफी जनता देख रही है।उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं है। अपराध के मामले में सवाल उठाने वाले कोई काम नहीं करना चाहते। वे खाली बैठे हैं। यही वजह है कि वे बार-बार अपराध का मुद्दा उछाल रहे हैं। श्री यादव ने कहा कि बयानबाजी से अपराध कम नहीं होते। हर जगह की तरह यूपी में भी अपराध हुए हैं, लेकिन खुलासे भी हुए हैं।उन्होंने कहा कि पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। 2017 में सपा एक बार फिर बहुमत से सरकार बनाएगी। यूपी में विकास के दम पर पर सत्ता में आएगी। किसी दल से तालमेल का सवाल ही नहीं उठता। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मायावती की किला ढह रहा है। अभी उनके जिम्मे कोई काम नहीं है। वे अपना किला बचाएं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal