लखनऊः प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नारद राय ने कहा कि प्रदेश के बच्चों व विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति और अधिक रुचि और जनमानस में विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए जल्द ही विज्ञान ऐप लांच किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक पर तैयार किया गया यह ऐप विज्ञान शिक्षा व प्रतियोगिताओं में सफल बनाने में नया आयाम बनेगा। इस ऐप में इस प्रकार के प्रश्न रखे जाये जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थी इसमे हिस्सा ले सके। बच्चे इस ऐप का उपयोग आॅनलाइन कम्प्यूटर द्वारा करके अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा को बढाएंगे ही नही, बल्कि आम जनमानस तक पहुंचाएंगे। यह विचार आज प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री विज्ञान भवन में आयोजित विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की पहली समीक्षा बैठक के दौरान व्यक्त कर रहे थे। अपने सम्बोधन में श्री राय ने कहा कि प्रदेश के किसानों को वैज्ञानिक गतिविधियों से और अधिक जोड़ने तथा जागरूक करने के लिए आधुनिक तकनीकोें का प्रशिक्षण देने की जरूरत है। इसके लिए जैव-प्रौद्योगिकी के अन्तर्गत टिशू कल्चर द्वारा केला उत्पादन, ब्लू ग्रीन एल्गी के उत्पादन से धान की उपज बढ़ाने की तकनीक को प्रदेश के प्रत्येक मण्डल में फैलाया जाये, साथ ही, इन कार्यक्रमों की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जाये। उन्हांेने जनपद देवरिया में वैज्ञानिक तकनीकों को बढ़ाने के लिए एक साइंस पार्क बनाये जाने का आश्वासन भी दिया।समीक्षा के दौरान प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी हिमांशु कुमार ने बताया कि लखनऊ के बक्शी का तालाब में चल रहे बायोटेक नेटवर्किंग फैसिलिटी सेंटर के द्वारा मशरूम उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है साथ ही, सब्जियों की गुणवत्ता के लिए सीड प्रोसेसिंग यूनिट को चालू कराने का कार्य जल्द ही पूरा किया जायेगा। प्रोटीन का विकल्प मशरूम को अपने भोजन में ज्यादा से ज्यादा शामिल करने के दृष्टिकोण से मशरूम उत्पादन की वैज्ञानिक तकनीकों पर आधारित प्रशिक्षणों से किसानांे और युवाओं को आर्थिक रूप से मजबूत किया जायेगा।इस अवसर पर पूरे प्रदेश में 11 जुलाई से चलाये जा रहे वृक्षारोपण अभियान की श्रंखला में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री व प्रमुख सचिव द्वारा विज्ञान भवन के परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के निदेशक डाॅ0 एम0के0जे0 सिद्दीकी सहित अनेक वैज्ञानिक उपस्थित थे।
