नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के फायदे बताए और कहा कि इसे 1 जुलाई से लागू करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि जीडीपी का आकार बड़ा और स्पष्ट होगा।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जीएसटी जटिल अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था को सरल व्यवस्था में बदलेगा। इसके फायदे बताते हुए उन्होंने कहा कि जीएसटी कर चोरी को मुश्किल बनाएगा। जेलटी ने कहा कि जीएसटी सबसे बड़ा सुधार होगा, इसे एक जुलाई तक लागू करने की कोशिश की जा रही है।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि नोटबंदी से अघोषित कारोबार हतोत्साहित होगा। नोटबंदी अनौपचारिक अर्थव्यवस्था को औपचारिक अर्थव्यवस्था से जोड़ेगी। अर्थव्यवस्था पर नोटबंदी के कारण पड़ने वाले असर पर वित्त मंत्री ने कहा कि जीडीपी का आकार बड़ा और स्पष्ट होगा।
भारत की अर्थव्यवस्था सबसे तेज गति से वद्धि करने वाली अर्थव्यवस्था बनी रहेगी और सात-आठ प्रतिशत की विकास दर हासिल करना तार्किक आधार पर विश्वसनीय लगता है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal