भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि वह विदेशी दौरों पर जाने से पहले सिर्फ क्रिकेट को लेकर ही रणनीति नहीं बनाते, बल्कि वह उस देश के विभिन्न स्थलों को भी देखना चाहते हैं जहां वह जाते हैं.
इंग्लैंड दौरे पर दूसरे टेस्ट से चयन के लिए उपलब्ध बुमराह के हवाले से उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने कहा, ‘आप देश का लुत्फ उठाना चाहते हो, आप स्थलों को देखना चाहते हो. इसी तरह आपको उस जगह की संस्कृति के बारे में पता चलता है और अंतत: आप उस देश का लुत्फ उठाने लगते हो. यह इसके बाद आपके प्रदर्शन में भी नजर आता है.’
उन्होंने कहा, ‘मैं जब भी किसी नए देश में जाता हूं, तो मैं हमेशा पहले से योजना बनाता हूं. किसी देश के लिए रवाना होने से पहले मैं वहां के कुछ वीडियो देखता हूं. वहां क्या चीजें काम करेंगी. घरेलू टीम वहां क्या करती है. लंबे दौरों के दौरान यह काफी महत्वपूर्ण है कि आप देश का लुत्फ उठाओ और विभिन्न स्थलों को देखो.’
आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान अंगूठे में चोट लगा बैठे बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज में नहीं खेले. इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह को टेस्ट टीम में जगह मिली है, लेकिन वह चोट के कारण पहले टेस्ट मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे.
दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट पदार्पण को याद करते हुए बुमराह ने कहा, ‘मैं हमेशा टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता था. जब मुझे दक्षिण अफ्रीका में खेलने का मौका मिला, तो मैं बहुत खुश था. शुरुआत अच्छी रही. मैंने हमेशा टेस्ट क्रिकेट को पसंद किया है और मैं इसे काफी ऊंचा आंकता हूं.