नई दिल्ली। पाकिस्तान द्धारा भारतीय नौसेनिक कुलभूषण जाधव को मौत की सजा दिए जाने का भारत में कड़ा विरोध हो रहा है। इस मामले में आज विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने बयान देते हुए कहा कि जाधव निर्दोष हैं, वह सेवानिवृत्त हैं, ना कि कोई एजेंट।
ये दोनों तथ्य पाकिस्तान को साल भर पहले बताए गए थे, जब उसकी अवैध कस्टडी के बारे में हमें पता चला था। मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पाक की कार्रवाई में विश्वसनियता नहीं है। कुलभूषण पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है। उनका अपहरण हुआ है। उनके लोगों को कुलभूषण से मिलने तक नहीं दिया गया।
भारत को नहीं पता जाधव किस हाल में?
बागले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पाकिस्तान ने जाधव की लोकेशन के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। अभी तक पाकिस्तान ने दूतावास के जरिए की गई सभी अपीलों को नकार दिया है। भारत सरकार को नहीं पता कि जाधव कहां और किस हाल में है। हमने 13 बार दूतावास के जरिए उसकी जानकारी लेनी चाही, मगर हर बार मना कर दिया गया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal