Friday , September 20 2024

विमानन कंपनी इंडिगो दिल्ली से इंस्ताबुल के बीच एयरबस ए321 विमान से दैनिक नॉन-स्टॉप उड़ान शुरू करने जा रही है

विमानन कंपनी इंडिगो दिल्ली से इंस्ताबुल के बीच एयरबस ए321 विमान से दैनिक नॉन-स्टॉप उड़ान शुरू करने जा रही है, जो 20 मार्च से शुरू होगी। कंपनी के मुताबिक, इस्तांबुल उसका 16वां अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशन है। विमानन कंपनी ने इस्तांबुल की उड़ान के लिए बुकिंग शुरू कर दी है, जिसकी शुरुआती प्रमोशनल कीमत 23,999 रुपये से शुरू होती है।

इंडिगो के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विलियम बोल्टर ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा, “हम तुर्की के लिए उड़ान शुरू करनेवाले पहली भारतीय विमान कंपनी हैं। इस्तांबुल दुनिया का सबसे आकर्षक पर्यटन शहर है और एशिया में यूरोप का प्रवेश द्वार है।”

मिली जानकारी के मुताबिक, इंडिगो ने गुरुवार को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूट पर नई फ्लाइट की भी घोषणा की। कंपनी ने अपने ऑफर के तहत शुरुआती किराया 1299 रुपये रखा है। एयरलाइन से मिली जानकारी के मुताबिक डेली डोमेस्टिक फ्लाइट में कन्नूर (केरल) गोआ, कन्नूर-बेंगलुरु, कन्नूर-हैदराबाद, कन्नूर-चेन्नई और कन्नूर-हुबली रूट्स पर संचालित की जाएंगी, यह सेवा 25 जनवरी 2019 से शुरू होगी। नई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 15 मार्च, 2019 से कन्नूर-दोहा और कन्नूर-कुवैत रूट्स पर संचालित की जाएंगी।

कन्नूर और गोवा के बीच इंडिगो की फ्लाइट टिकट 1,299 रुपये के शुरुआती किराए पर उपलब्ध है। कन्नूर-बेंगलुरु का किराया 1,799 रुपये है। कन्नूर-हुबली 1,999 रुपये, कन्नूर-चेन्नई 2,500 रुपये, कन्नूर-हैदराबाद रूट्स पर 2,599 रुपये है। वहीं अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर कन्नूर-कुवैत का किराया 7,999 रुपये और कन्नूर-दोहा रूट्स पर किराया 8,499 रुपये है। 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com