लिस्बन। लिस्बन के निकट एक हवाई अड्डे से सेना के एक विमान सी 130 के उड़ान भरते समय आग लग जाने से पुर्तगाली वायुसेना के तीन सैनिकों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य सैनिक घायल हो गये।आपातकालीन सेवा प्रदाता एजेंसी ने कहा उस समय विमान में सात सैनिक सवार थे । वायुसेना की ओर से कल जारी बयान में कहा गया है कि यह सभी सात सैनिक प्रशिक्षण के लिए विमान पर सवार हुए थे । दुर्घटना में घायल चारों सैनिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है । इस दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गयी है ।