नई दिल्ली।पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को अति-प्रतिभाशाली क्रिकेटर बताया। पोटिंग ने कहा कि विराट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने के सारे गुण मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग भारत दौरे पर आए हुए हैं।पोंटिंग ने एक कहा कि विराट के पास वनडे करियर में बढ़त हासिल है। हम सभी देख चुके हैं कि उन्होंने पिछले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कैसा प्रदर्शन किया। वह अति-कुशल और प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं लेकिन उससे भी महत्वपूर्ण उनके पास अपने देश के लिए सर्वश्रेष्ठ बनने और करने की सोच है। स्मिथ के पास भी यह काबिलियत है।वहीं पोंटिंग ने भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को मैदान पर अपना सबसे बड़ा दुश्मन बताया। पोंटिंग ने कहा कि हरभजन सिंह के खिलाफ खेलना मेरे लिए किसी बुरे सपने की तरह रहा है और आज भी मुझे सपने में डर लगता है। गौरतलब है कि रिकी पोंटिंग को हरभजन सिंह ने टेस्ट में सबसे अधिक 10 बार पवेलियन का रास्ता दिखाया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal