नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है,पहले अभ्यास मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन भी शानदार रहा लेकिन कप्तान विराट कोहली पर इस दौरान गंभीर आरोप भी लगे। आरोप किसी और ने नहीं बल्कि टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के पिता और उनके कोच अरविंद पुजारा ने। अरविंद ने विराट की रणनीति पर सवाल उठाए हैं। पुजारा के पिता ने कहा कि विराट ने अभ्यास मैच में पुजारा को खेलने का पूरा मौका नहीं दिया।दरअसल अभ्यास मैच में चेतेश्वर पुजारा नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए आए थे। पुजारा ने 102 गेंदों का सामना किया और 34 रनों की पारी खेली, इसके बाद रिटायर्ड ऑउट हो गए। यानि कि कोहली ने उन्हें वापस बुला लिया और नीचे के बल्लेबाजों का बल्लेबाजी का मौका दिया। अरविंद पुजारा का कहना है कि कोहली की रणनीति समझ से परे थी। पुजारा को ज्यादा खेलने का मौका नहीं दिया गया। साथ ही अरविंद पुजारा का ये भी मानना है कि गेंदबाजी के दौरान विराट ने जिस तरह की फील्डिंग लगाई थी वो भी अटपटी थी।दरअसल पहले प्रैक्टिस मैच में किसी भी बल्लेबाज को 100 से ज्यादा गेंद खेलने का मौका नहीं दिया गया। पुजारा के बाद सबसे ज्यादा रोहित शर्मा को 109 गेंद खेलने का मौका मिला। दरअसल विराट कोहली ने पहले ही बल्लेबाजों से साफ कर दिया था कि हर किसी को कम से कम 100 गेंद खेलने का मौका मिलेगा, क्योंकि ये अभ्यास मैच 3 नहीं बल्कि सिर्फ 2 दिन का रखा गया था। विराट ने एक गेम प्लान के तहत पुजारा को क्रीज से वापिस बुलाया था ना कि किसी अन्य कारण से।